¡Sorpréndeme!

भारत में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 33 हजार से ज्यादा नए केस | Haryana COVID Restrictions

2022-01-03 45 Dailymotion

Haryana COVID Restrictions: हरियाणा में कोविड-19 के मामले बढ़ने के साथ ही नई पाबंदियां लगाए जाने का सिलसिला (Haryana Curfew) शुरू हो गया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज रविवार यानी 2जनवरी को बताया कि राज्य के जिलों को दो हिस्सों में बांटा गया है, जहां अधिक संक्रमण है उनको A कैटेगरी में रखा गया है और बाकी जिलों को B कैटेगरी में रखा गया है। A कैटेगरी वाले जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला, पंचकूला शामिल हैं। यहां बाजार 5 बजे के बाद बंद कर दिए जायेंगे।